वेटरनरी विश्वविद्यालय स्वंयसेवको का नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण

बीकानेर, 9 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र द्वारा बीकानेर जिले की विभिन्न कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। केन्द्र के प्रमुख अन्वेषक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रव्यापी संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय कैडेट कोर, नेहरू युवा केन्द्र, पशुपालकों एवं आम नागरिकों के लिए नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल की श्रृंखला शुरू की गयी है। आगामी दिवसो में उपरोक्त संगठनो के स्वंयसेवको के लिए केन्द्र के द्वारा लगातार नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण में केन्द्र के विशेषज्ञ शैलेन्द्र सिह शेखावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवको को ब्लैक आउट प्रक्रिया एंव बचाव की आपातकालीन पद्धतियो के बारे में विस्तृृत जानकारी प्रदान कर स्वंयसेवको की आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल भी आयोजित करवायी ताकि मानव जीवन एंव पशुधन की हानि को न्यूनतम किया जा सके। डॉ.सोहेल मोहम्मद ने पशु बचाव तकनीक और संसाधनो के समुचित उपयोग पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट (वेटरनरी) पद पर चयन

बीकानेर, 02 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (वेटरनरी) के प्रतिष्ठित पद पर चयनित होकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चयनित विद्यार्थियों में डॉ. यतीन्द्र सिंह सेंगर, डॉ. धर्मपाल, डॉ. ओमप्रकाश छाबरवाल, डॉ. गौरव सिसोदिया और डॉ. रोहित कुमार पिडयार शामिल हैं। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसरों से अवगत कराने के लिए नियमित रूप से विशेषज्ञों के साथ सेमिनार, कार्यशालाएं और काउंसलिंग सत्र आयोजित करता है। प्रो. दाधीच ने कहा कि वेटरनरी क्षेत्र में पशु चिकित्सा अधिकारी के अतिरिक्त बीएसएफ, आरवीसी, फार्मास्यूटिकल कंपनियों, शोध संस्थानों और डेयरी उद्योग में भी व्यापक रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पीएच.डी. प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न

बीकानेर 2 मई। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर, वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां (उदयपुर) में अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए पीएच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 2 मई को वेटरनरी कॉलेज बीकानेर के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. हेमंत दाधीच ने बताया कि तीनों महाविद्यालयों में 40 अभ्यर्थियों को आई.सी.ए.आर. द्वारा आयोजित आई.सी.ए.आर.-ए.आई.सी.ई. (पी.एच.डी) में प्राप्त स्कोर के आधार पर प्रमाण पत्र जांच कर पीएच.डी. की सीटों पर प्रवेश दिया गया। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर तथा अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। नव प्रवेशित अभ्यर्थियों का 5 व 6 मई को रजिस्ट्रेशन कर अध्यापन कार्य शुरू हो जाएगा।

बीकानेर, 29 अप्रैल। अक्षय तृतीया पर पतंगबाजी की परंपरा के कारण, मांझे से घायल होने वाले पक्षियों की संख्या में वृद्धि होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, वेटरनरी विश्वविद्यालय के क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स में एक विशेष शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि घायल पक्षियों की जान बचाई जा सके। निदेशक क्लीनिक्स प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने जानकारी दी कि शिविर में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक पशु शल्य चिकित्सकों की एक विशेष टीम केवल घायल पक्षियों के उपचार के लिए तैनात रहेगी। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि इस त्योहार के दौरान किसी भी पक्षी को अनावश्यक कष्ट न सहना पड़े।” हमारी टीम पूरी तरह तैयार है और हम लोगों से अपील करते हैं कि वे घायल पक्षियों को हमारे पास लाए ताकि मुक पक्षियों की जान बचाई जा सके और आम जन इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। शिविर में पक्षियों के लिए विशेष शल्य चिकित्सा उपकरण और दवाइयाँ उपलब्ध होंगी, तथा अनुभवी पशु चिकित्सक उनका ईलाज करेंगे।

कतरियासर में एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन
बीकानेर, 28 अप्रैल। यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा गोद लिए गांव कतरियासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का आयोजन यूएसआर समन्वयक डॉ. सुनिल कुमार के निर्देशन में किया गया। कौमुदी रावत पी.एचडी. शोधार्थी गृह विज्ञान महाविद्यालय एस.के.आर.यू., बीकानेर ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक तरक्की के लिए संतुलित आहार के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने पोषक तत्वों से भरपूर भोजन और स्वस्थ जीवन जीने के लिए ज़रूरी आदतों पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की प्राचार्य गीता वर्मा एवं अन्य शिक्षणगणों, अगनबाड़ी कार्यक्रर्ता संतोष देवी और अन्य ग्रामीणों को सहयोग रहा।

NEWS & UPDATES View All

  1. वेटरनरी विश्वविद्यालय स्वंयसेवको का नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण
  2. वेटरनरी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट (वेटरनरी) पद पर चयन
  3. पीएच.डी. प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न
  4. वेटरनरी विश्वविद्यालय अक्षय तृतीया पर घायल पक्षियों के लिए विशेष बचाव शिविर
  5. वेटरनरी विश्वविद्यालय विश्व पशुचिकित्सा दिवस का हुआ आयोजन
  6. कतरियासर में एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन
  7. अक्षय तृतीया पर घायल पक्षियों के लिए विशेष बचाव शिविर
  8. बम्बलू में एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का आयोजन
  9. विश्व पशुचिकित्सा दिवस का हुआ आयोजन
  10. वेटरनरी विश्वविद्यालय पीएच.डी. प्रवेश हेतु काउंसलिंग 2 मई को
  11. वेटरनरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं स्पोकल-2025 हेतु विद्यार्थियों का दल हुआ रवाना
  12. 3 अगस्त को आयोजित होगी आर.पी.वी.टी.-2025
  13. पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने किया डेयरी प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीछवाल के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण
  14. अष्टम् दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
  15. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की मनाई जयंती
  16. अकादमिक परिषद् एवं प्रबंध मण्डल की बैठक सम्पन्न
  17. दीक्षान्त समारोह 15 अप्रेल को एवं एकादमिक परिषद् व प्रबंध मण्डल की बैठक सोमवार को
  18. General Instruction for students in 8th convocation 2025
  19. दो दिवसीय वेटरनरी क्लीनिकल कांफ्रेंस आयोजित
  20. 1 राज आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट के वार्षिक परीक्षण में विभिन्न गतिविधियां आयोजित