बीकानेर 01 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सड़क दुर्घटना के दौरान प्राथमिक उपचार और सड़क सुरक्षा विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने अपने उद्धबोधन में बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यक्षेत्र अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का है। माननीय राज्यपाल महोदय के निर्देशानुसार राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों का रेड क्रॉस सोसाइटी से करार हुआ है उसके मद्देनजर विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को आपदा की स्थिति में दूसरों की मदद करने एवं जीवन रक्षक बनने हेतु जागरूक करना है। विद्यार्थी इन पद्धतियों को सीखें एवं अपने जीवन में इसका उपयोग करें। पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर श्री ओम प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुर्घटनाओं से युवा पीढ़ी ज्यादा प्रभावित हो रही है अतः हमें रोड़ सेफ्टी नियमों का पालन करना चाहिए। देश के विकास में युवा पीढ़ी का योगदान अधिक से अधिक होना चाहिए। विजय खत्री, सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी ने रेड़ क्रॉस सोसाइटी के उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. बी.एल. खजोटियां (विभागाध्यक्ष, एस.पी. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर) ने कहा कि यदि आम नागरिक रोड सेफ्टी एवं प्राथमिक चिकित्सा की मूलभूत जानकारी प्राप्त करें तो वे समाज में दूसरे लोगों की जीवन रक्षा कर सकता है। डॉ. कपिल सह-आचार्य एस.पी. मेडिकल कॉलेज ने प्रदर्शन के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा की कार्यप्रणाली को बताया एवं राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की जानकारी प्रदान की। डॉ. सुरेन्द्र पूनिया (कार्डियोलॉजिस्ट सलाहकार, एपेक्स हॉस्पिटल, बीकानेर) ने सी.पी.आर. (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रक्रिया को एक मॉडल से प्रदर्शन कर जानकारी प्रदान की। रमेश कुमार सर्वटा (ट्रेफिक पुलिस) ने फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से रोड़ सेफ्टी नियमों की जानकारी दी। राजेन्द्र जोशी (चेयरमैन, इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बीकानेर) ने सभी का धन्यवाद दिया। प्रो. ए.पी. सिंह अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर ने कार्यक्रम के प्रारम्भ से सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. तनवीर मालावत, उपाध्यक्ष, इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बीकानेर, दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू, पी.बी.एम. अस्पताल के सहयोगी स्टाफ, विश्वविद्यालय के डीन-डॉरेक्टरस, फैकल्टी सदस्य, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. मनीषा मेहरा, डॉ. नीरज कुमार शर्मा एवं डॉ. अशोक डांगी का सहयोग रहा।
Follow Us!