बीकानेर, 7 अक्टूबर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में भारत सरकार के स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा 2023 कार्यक्रम के अर्न्तगत वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर परिसर में वृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विश्वविद्यालय की समस्त इकाईयों में इस अभियान को क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के समस्त डीन-डायरेक्टर, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी, संविदा एवं निविदा कार्मिक श्रमदान कर अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए इस स्वच्छता कार्यक्रम को भविष्य में भी जारी रखा जायेगा। अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना सभी कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कुलसचिव बिंदु खत्री, कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एंव विद्यार्थी उपस्थित रहे और स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा, भवन प्रभारी डॉ. मोहनलाल चौधरी ने स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन किया।
Follow Us!