सातवां दीक्षांत समारोह 29 जुलाई को

बीकानेर, 25 जुलाई। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के आगामी सातवें दीक्षांत समारोह के आयोजन की विभिन्न तैयारियों हेतु कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर का सप्तम दीक्षांत समारोह माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति, श्रीमान कलराज मिश्र की अध्यक्षता में दिनांक 29 जुलाई, 2024 को दोपहर 12ः00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। डॉ. हिमांशु पाठक, महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली इस समारोह के सम्मानीय अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह में कुल 538 बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. (स्नातक), डिग्री, 106 स्नातकोत्तर डिग्री तथा 21 विद्यावाचस्पति सहित कुल 665 डिग्रीयां एवं 29 मेडल प्रदान किये जाएगे। दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु गठित विभिन्न कमेटियों का समयानुसार आवश्यक तैयारियों हेतु उचित सुझाव व दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कुलसचिव बिन्दु खत्री, वित्त नियंत्रक बी.एल. सर्वा सहित विश्वविद्यालय के डीन-डॉयरेक्टर एवं कमेटी के सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे।