श्वानों में फ्रेक्चर प्रबन्धन प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर 15 अक्टूबर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के पशु शल्य चिकित्सा एवं विकिरण विभाग द्वारा फील्ड पशुचिकित्सकों हेतु श्वानों में पिनींग एवं प्लेटिंग तकनीक द्वारा फ्रैक्चर प्रबंधन के लिए 10 से 14 अक्टूबर तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के निदेशक डॉ. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि यह प्रशिक्षण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में देश के 12 राज्यों से कुल 20 पशुचिकित्सकों ने भाग लिया। इसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा कुल 10 व्याख्यान एवं प्रेक्टिकल प्रदर्शन किये गये। प्रशिक्षणार्थियों को श्वानों के कंकाल की आन्तरिक संरचना, विभिन्न आर्थोपेडिक उपकरणो की जानकारी, फ्रैक्चर प्रबन्धन हेतु विभिन्न तकनीके बोन प्लेटिंग, स्क्रू एवं पिनींग तकनीक आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. अनिल बिश्नोई के निर्देशन में किया गया।