बीकानेर, 9 मार्च। वेटरनरी विष्वविद्यालय में फील्ड वेटनेरियन एवं पशुचिकित्सकों के लिए ऑनलाइन एड़-ओन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के तहत “श्वानों एवं बिल्लियों में दंत चिकित्सा“ विषय पर एड ओन सर्टिफिकेट की शुरू किया गया है। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने बताया कि वेटरनरी स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. छात्रों के लिए पशुचिकित्सा के विशेष क्षेत्रों में ज्ञान एवं कौशल विकास हेतु नियमित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ एड ऑन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की शुरूआत की गई है। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से न केवल छात्रों के ज्ञान एवं कौशल का विकास होगा अपितु ये पाठ्यक्रम उनके भविष्य में कैरियर विकास में भी सहायक होंगे। इस प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. प्रवीण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मानव संसाधन विकास निदेशालय के अंतर्गत ये प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के 17 प्रतिभागी भाग ले रहे है जिनको श्वानों एवं बिल्लियों के दांतों से संबंधित विकार, उनका निदान एवं उपचार संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। तीन महीने के इस सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में ऑनलाइन थ्योरी एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण शामिल है। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के निदेशक मानव संसाधन विकास, प्रो. बी. एन. श्रृंगी सहित डीन-डायरेक्टर एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
Follow Us!