बीकानेर 19 जुलाई। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में ए.एस.जी. आई. हॉस्पिटल, बीकानेर द्वारा चल दो दिवसीय मुफ्त नेत्र जांच शिविर में बुधवार को विद्यार्थियों के लिए नेत्र जांच कि व्यवस्था कि गई। वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर में विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय कर्मचारियों की ए.एस.जी. हॉस्पिटल टीम द्वारा नेत्र विजन, नेत्र रोग निदान एवं सलाहकारी सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा विद्यार्थियों को लेजर तकनीक के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बुधवार को वेटरनरी महाविद्यालय के कुल 157 विद्यार्थियों ने शिविर में नेत्र जांच का लाभ उठाया। शिविर के दौरान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक अनुसंधान, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन उपस्थित रहे। ए.एस.जी.आई हॉस्पिटल के सत्यनारायण, कपिल चौहान, मीरा देवी एवं सलमान खान ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की।
Follow Us!