बीकानेर 08 अक्टूबर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध सीटों पर बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश आवंटन हेतु गुरुवार को वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के ऑडिटोरियम काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। चेयरमैन स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के तीन सरकारी महाविद्यालयों वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर, वेटरनरी कॉलेज, नवानियां उदयपुर एवं पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर के साथ-साथ, सम्बद्ध निजी महाविद्यालयों में गुरुवार को वेटरनरी ऑडिटोरियम, बीकानेर में कॉलेज आवंटित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रों की जांच एवं फीस जमा करवाने की प्रक्रिया की जायेगी। इन महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को उनके नीट (यू.जी.) -2024 की मेरिट, ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन में चुने हुए महाविद्यालयों की प्राथमिकता एवं राजस्थान राज्य आरक्षित नीति के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।
Follow Us!