बीकानेर, 24 फरवरी। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के ऑडिटोरियम में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी, जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस, बीकानेर, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, बीकानेर तथा ट्रोमा सेंटर एस.पी. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल, राजस्थान हरिभाऊ किसनराव बागडे ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में सड़क दुर्घटना में जान-माल का नुकसान हो रहा है जिसको रोकना बहुत जरूरी है। जिला कलेक्टर, मोटर परिवहन, पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागो के संयुक्त प्रयासों से हम इन दुर्धटनाओं को रोक सकते है। माननीय राज्यपाल महोदय ने वर्ष में किसी भी माह को जीरो एक्सीडेंट माह घोषित करने हेतु प्रयास करने के लिए दिशा निर्देश दिये। माननीय राज्यपाल महोदय ने सड़क परिवहन एवं पुलिस विभाग को आर्थिक दण्ड के साथ-साथ ड्राइवर एवं आमजन में सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने हेतु जागरूक करने के अधिक प्रयास करने हेतु भी सुझाव दिये। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी, बीकानेर अनिल पांडया ने पी.पी.टी के माध्यम से परिवहन विभाग द्वारा लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति किये जा रहे कार्यों कि प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बीकानेर के सचिव विजय खत्री ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई एवं राजेन्द्र जोशी ने सभी का स्वागत किया। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा में सराहनीय कार्यक्रम करने वाले अधिकारियों को सम्भानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, कुलसचिव बी.एल.सर्वा, कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. प्रवीण बिश्नोई, रेड़ क्रॉस सोसाईटी के तनवीर मालावत विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्य, बीकानेर पुलिस, जिला कलेक्टर, परिवहन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं आमजन मौजुद रहे।
Follow Us!