बीकानेर 02 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं महावीर इंटरनेशनल सेवा संस्थान, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व जुनोसिस डे‘ के अवसर पर श्वानों के लिए एक दिवसिय रेबीज वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन वेटरनरी विश्वविद्यालय के क्लिनिक्स में लगाया जायेगा। निदेशक क्लिनिक्स प्रो. जे.एस. मेहता ने बताया कि रेबीज एक भयावह बीमारी है जो कि मनुष्य एवं जानवरों में प्रायः कुत्तों के काटने से होती है इस बीमारी से बचाव ही ईलाज है उन्होंने श्वान पालकों से अधिक से अधिक रेबीज वैक्सीनेशन शिविर का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया। प्रो. मेहता ने बताया कि इस अवसर पर आमजन में रेबीज के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु विश्वविद्यालय में 11 बजे एक गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।
Follow Us!