बीकानेर, 28 मार्च। कर्नल लवदीप यादव, कर्नल आरवीएस, जयपुर कमाण्ड ने वेटरनरी विश्वविद्यालय में मंगलवार को 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी की इकाई का तकनीकी निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेटों के प्रशिक्षण मानकों की प्रशंसा की, विशेष रूप से लड़कियों कैडेट्स द्वारा दी गई “गार्ड ऑफ हॉनर” व यूनिट की गतिविधियों के साथ ही घोड़ा लाईन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीकानेर में युवाओं के घुड़सवारी प्रशिक्षण कार्यों और यूनिट द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कर्नल यादव ने इस अवसर पर कैडेटस को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी के महत्व को समझंे, उन्हें घुड़सवारी जैसे दुर्लभ खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला है। कैडेट्स मनोयोग और मेहनत से अपना नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने इकाई के कामकाज, सेना के घोड़ों की सेहत और इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड की घुड़सवारी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी, बीकानेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही ट्रॉफी व पदक जीतकर पूरे राजस्थान में यूनिट का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से स्क्वाड्रन लगातार सफलता हासिल करती आ रही है। उन्होंने ले. कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह क्षत्रिय, कमान अधिकारी, 1 राज. आर. एण्ड वी., बीकानेर को कैडेटों की उत्कृष्ट प्रदर्शन और इकाई के सुचारू कामकाज के लिए बधाई दी। कर्नल यादव ने कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग एवं वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान ले. सुनीता चौधरी, एनसीसी सहयोगी अधिकारी और यूनिट के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
Follow Us!