वेटरनरी विश्वविद्यालय में विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष में गुणवत्ता शपथ कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर, 13 अक्टूबर। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर में सोमवार को विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष में गुणवत्ता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव पंकज शर्मा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) नई दिल्ली द्वारा जनहित में जारी गुणवत्ता शपथ दिलाई। कुलसचिव शर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मानको की पालना ना केवल स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है अपितु प्रतिस्पर्धा बाजार में खाद्य पदार्थों एवं सामानों के आयात-निर्यात में भी इसकी पालन बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow Us!