बीकानेर 05 जून। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर और डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण एवं पक्षियों हेतु परिंडो का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं एन.सी.सी. केडस ने पेड़ों पर पक्षियों हेतु परिंडो को लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्रो. सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। पर्यावरण संरक्षण ना केवल हमारा कर्तव्य है अपितु पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन हेतु आज की प्रथम आवश्यकता भी बन गया है। अधिष्ठाता डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस “हमारी भूमि हमारा भविष्य” विषय पर मनाया गया। जिसमें डॉ. परमाराम गोरछिया एवं डॉ. रीटा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिये। इस अवसर पर 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एन.सी.सी. यूनिट, बीकानेर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.एस. दूहन, शिक्ष्क एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Follow Us!