बीकानेर, 24 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव बम्बलू में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रावमासियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं हरित वातावरण को प्रोत्साहित करना है। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसीबिलिटी की समन्वयक डॉ. प्रियंका कड़ेला ने बताया कि महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बम्बलू के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों व विद्यार्थियों को पौधे का वितरण भी किया गया। इस पहल का पेडों का मानव जीवन में महत्व बताते हुए अपने जन्म दिवस पर एक पौधा लगाने तथा उसकों संरक्षित करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. कड़ेला ने सभी विद्यार्थियों से पौधो की देखभाल एवं नियमित पौधों में पानी देने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश आमेरिया, विद्यालय के शिक्षकों, ग्राम वासियों, विद्यार्थियों आदि का भी सहयोग रहा।
Follow Us!