वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रो. हेमन्त दाधीच कोे कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार

बीकानेर 28 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद का अतिरिक्त प्रभार प्रो. हेमन्त दाधीच को सौंपा गया है। विश्वविद्यालय द्वारा गुरूवार को जारी आदेशानुसार प्रो. हेमन्त दाधीच को विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वर्तमान में प्रो. दाधीच अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष वेटरनरी महाविद्यालय तथा निदेशक प्रसार शिक्षा, राजुवास का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे है।

खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता “स्पिरीट 2025” के दौरान हुए विभिन्न मुकाबले
बीकानेर 28 मार्च। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में चल रही खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता “स्पिरीट 2025” के दौरान शुक्रवार तक हुए विभिन्न मुकाबलो में अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने कहा कि विद्यार्थियों ने सभी खेलकूद एवं लिटरेरी प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। खेल प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानियां ने बताया कि अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्रेया सिंह प्रथम एवं हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रीति शेखावत प्रथम रही। अंग्रेजी एक्टोम्पर प्रतियोगिता में अंकुर प्रथम स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष स्नातक के अंकित तंवर, श्रेया सिंह, परांशा अधिकारी, प्रीति शेखावत एवं श्रृवण सिंह की टीम प्रथम रही। रंगोली प्रतियोगिता ने किर्ति चौधरी प्रथम स्थान पर रही। पुरूषो की वॉलीबाल प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष प्रथम तथा महिला वर्ग में द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर रहे। बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में तृतीय वर्ष प्रथम तथा महिला वर्ग में प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे। बैड़मिंटन प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष तथा महिला वर्ग में द्वितीय वर्ष स्नातक प्रथम रहे। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष विजेता रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष विजेता रही। प्रतिभागियो ने एकल नृत्य एवं समूह नृत्य, एकल गान एवं समूह गान प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।