वेटरनरी विश्वविद्यालय निदेशालयों के नये भवन का हुआ भूमि पूजन

कानेर 15 फरवरी। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में शनिवार को निदेशालयों के नये भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. हेमंत दाधीच ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन हेतु परिसर में विभिन्न निदेशालयों हेतु नये भवनों के निर्माण हेतु कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया। इन नये प्रशासनिक भवनों के बन जाने से सभी प्रशासनिक कार्य एक स्थान पर संपादित हो पायेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वित्त नियंत्रक बी.एल. सर्वा सहित विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शिक्षक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।