बीकानेर 14 मार्च। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के बी.वी.एस.सी. एण्ड एच. 2019 बैच के विद्यार्थियों ने 2020 के बैच के छात्रों के लिए सोमवार को फ्रेशर वेलकम पार्टी “अभिनंदनम् 2022” का आयोजन किया। फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर कार्यक्रम विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में एक परम्परा के रूप में आयोजित किया जाता है इसी अवसर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभाओं का पहचानने का अवसर मिलता है। विश्वविद्यालय की पहचान उनके विद्यार्थियों एवं एल्युमिनाई की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं अर्जित उपलब्धियों से होती है। प्रो. गर्ग ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने का सुझाव देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने विद्यार्थियों को फ्रेशर कार्यक्रम की बधाई देते हुए महाविद्यालय के इतिहास एवं उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आपस में सामन्जस्य एवं सहयोग की भावना विकसित होती है। सीनियर छात्रों ने नवआगन्तुक छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी नवआगन्तुक छात्रों ने स्टेज पर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक स्टाफ की विभिन्न कमेटियों का गठित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन-डारेक्टरस, शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Follow Us!