बीकानेर, 14 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर 100 फीट झण्डा फहराने के बाद कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने तिरंगा रैली को रवाना किया। रैली को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि आजादी की अमृत महोत्सव के तहत सरकार द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे आमजन में राष्ट्र के प्रति सम्मान एवं देश भक्ति का भाव जागृत होगा। रैली विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से रवाना होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल से वीर दुर्गादास सर्किल, एम.एन. हॉस्पिटल, तीर्थस्तंभ से होते हुए विश्वविद्यालय के संविधान पार्क पर समाप्त हुई। रैली के दौरान कुलसचिव श्रीमती बिन्दु खत्री, वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बैस, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, सहित शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। तिरंगा रैली का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई के निर्देशन में हुआ।
Follow Us!