बीकानेर, 19 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), कृषि विभाग, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में “ वैज्ञानिक पशुपालन एवं प्रबंधन“ विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि इस प्रशिक्षण में गाढवाला ग्राम के 30 पशुपालक शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिक पशुपालन का आर्थिक महत्व, दुग्ध प्रसंस्करण, पशु प्रजनन, प्रमुख रोग एवं बचाव, आवास प्रबंधन, टीकाकरण, कृमिनाशन, उन्नत पोषण एवं पशुओ का चयन पर विषय विशेषज्ञ प्रो. राहुल सिंह पाल, डॉ. दीपिका धूड़िया, डॉ. देवीसिंह, डॉ. मनोहर सैैन, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, डॉ. मोहन लाल, डॉ. अरूण झीरवाल और डॉ. अमित कुमार द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में जोधाराम प्रथम, भंवराराम द्वितीय एवं गोकुलराम तृतीय स्थान पर रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन युनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने किया।
Follow Us!