वेटरनरी विश्वविद्यालय गांव कतरियासर में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

बीकानेर 24 दिसम्बर। यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा गोद लिए गांव कतरियासर में मंगलवार को प्रभारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (कतरियासर) डॉ. प्रेमाराम के निर्देशन में शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। शिविर के दौरान 126 छात्राओं का स्वास्थ्य जांच कर मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सुझाव दिए गए आवश्यकता अनुसार दवाइयों का वितरण भी किया गया। प्रभारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (कतरियासर) डॉ. प्रेमाराम ने छात्राओं को रक्त की कमी, कुपोषण से होने वाली बीमारियों इत्यादि के बचाव एवं उपचार के बारे में जागरूक किया। चिकित्सा शिविर का प्रबंधन डॉ. सुनील कुमार, सहायक आचार्य डेयरी विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर ने किया। इस शिविर के आयोजन में डॉ. दिवाकर चौधरी, गीता वर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सहीराम तरड़, शिखा सेन आदि का सहयोग रहा।