बीकानेर, 23 मार्च। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर परिसर में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा गौवंश भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला और डेयरी उत्पाद विनिर्माण इकाई का शिलान्यास किया गया। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि गौवंश भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला के स्थापित हो जाने से देशी गौवंश के उन्नयन और संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तथा दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी संभव हो सकेगी। डेयरी उत्पाद निर्माण इकाई के बन जाने से विद्यार्थियो को डेयरी के विभिन्न उत्पादों के निर्माण एवं विपणन को सीखने का अवसर मिलेगा जो कि विद्यार्थियों में उद्यमिता को बढ़ावा देगा साथ ही आमजन को भी गुणवत्ता युक्त डेयरी उत्पाद विश्वविद्यालय के माध्यम से उपलब्ध हो पायेंगे। अधिष्ठाता एवं नोडल अधिकारी ई.टी.टी. प्रयोगशाला प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तिय सहायता से गौवंश भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला बनकर तैयार होगी जो कि राज्य में देशी गौवंश प्रजनन एवं उत्पादन को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली द्वारा वित्तीय सहायता से डेयरी उत्पाद विनिर्माण इकाई की स्थापना विश्वविद्यालय में हो रही है जो कि विद्यार्थियों को दुग्ध उत्पादों के मूल्य संवर्धन के विभिन्न तरीकों को समझने में सहायक होगी साथ ही युवाओं और पशुपालकों को दुग्ध उत्पादों के मूल्य संवर्धन विषयों पर प्रशिक्षण भी प्राप्त हो सकेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, आई.सी.ए.आर. नोडल एवं अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पीएमई प्रो. उर्मिला पानू, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पंकज थानवी विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी शिक्षक उपस्थित रहे।
Follow Us!