बीकानेर, 17 मई। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर का 13वाँ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक 18 मई को वेटरनरी ऑडिटोरियम में मनाया जायेगा। प्रो. रक्षपाल सिंह, कुलपति, स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं प्रो. अमरिश एस. विद्यार्थी, कुलपति, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग करेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर तीनों संगठन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय की अन्य इकाईयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर में प्रातः 9ः00 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। विश्वविद्यालय के पशु अनुसंधान केन्द्रों पर पशुपालकों हेतु जैविक पशुपालन एवं देशी गौवंश हेतु संरक्षण जागरूगता अभियान चलाया जायेगा एवं पशुपालक गोष्ठीयों का आयोजन किया जायेगा। प्रसार शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित पशु विज्ञान केन्द्रों पर वैज्ञानिक पशुपालन हेतु पशुपालन संगोष्ठीयों का आयोजन किया जायेगा एवं पशु रोग निदान सेवाओं के तहत पशुओं में विभिन्न बीमारियों एवं संक्रमण की पहचान हेतु मल, मूत्र एवं रक्त जांच कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
Follow Us!