बीकानेर, 25 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2025 का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने सोमवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आर.पी.वी.टी.-2025 का परिणाम ऑनलाइन जारी किया। आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. उर्मिला पानू ने बताया कि आर.पी.वी.टी.-2025 में बीकानेर के दिवाकर पुरोहित ने 692 में से 562 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। मेरिट सूची में जयपुर के ओम प्रकाश यादव ने 559 अंक एवं हनुमानगढ़ के आशीष कुमार ने 555 अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 03 अगस्त 2025 को राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2025 का आयोजन किया गया था। प्रत्येक अभ्यर्थी को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस अवसर पर अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, उप-कुलसचिव डॉ. एन.एस. राठौड़, आई.यू.एम.एस इंचार्ज डॉ. अशोक डांगी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम राजुवास की वेबसाइट www.rajuvas.org पर अभ्यर्थी अपने लॉगिन आई.डी. व पासवर्ड द्वारा डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है।
राज्य के वेटरनरी महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश
हेतु केंद्रीकृत काउंसलिंग पर बैठक आयोजित
बीकानेर, 25 अगस्त। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा राज्य के वेटरनरी महाविद्यालयों में बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम में केंद्रीकृत काउंसलिंग द्वारा प्रवेश हेतु बैठक का आयोजन कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलगुरु आचार्य दीक्षित ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम के 2025-26 सत्र में प्रवेश केंद्रीकृत काउंसलिंग के माध्यम से होगा, जो की राज्य के सभी वेटरनरी महाविद्यालय पर लागू होगी। बैठक में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया, प्रवेश शुल्क, ऑनलाइन और भौतिक काउंसलिंग एवं अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान अधिष्ठाता, वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी का स्वागत किया। बैठक उपरान्त धन्यवाद ज्ञापन निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी ने दिया। बैठक के दौरान निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय नवानियां प्रो. एस.के. शर्मा, उप-कुलसचिव डॉ. एन.एस. राठौड़, आई.यू.एम.एस इन्चार्ज डॉ. अशोक डांगी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, राज्य सरकार द्वारा केंद्रीकृत काउंसलिंग के लिए मनोनित अधिकारी प्रो. बलवंत मेश्राम, डॉ. प्रकाश चन्द शर्मा एवं महात्मा ज्योतिबा फुले पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय (चौमू), अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन (जयपुर), एम.बी. पशुचिकित्सा महाविद्यालय (डूंगरपुर), अरावली पशुचिकित्सा महाविद्यालय (सीकर), शेखावाटी पशुचिकित्सा महाविद्यालय (सीकर), महात्मा गांधी पशुचिकित्सा महाविद्यालय (भरतपुर), आर.आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस (देवली), श्रीगंगानगर वेटरनरी कॉलेज, टांटिया विश्वविद्यालय (श्रीगंगानगर), सौरभ कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस (हिंडौन सिटी), रामकुमारी कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस (झुंझुनू) एवं मेहला वेटरनरी कॉलेज (रींगस) के अधिष्ठाता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर प्रो. धर्म सिंह मीणा ऑनलाइन माध्यम से जुडे़।
—
Follow Us!