बीकानेर 31 अक्टूबर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण आपदा मित्र योजना के तहत प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन उप-नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बीकानेर की सवीना बिश्नोई एवं कर्नल हेम सिंह शेखावत द्वारा किया गया। पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र के मुख्य अन्वेषक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य आपदा मोचन बल (एस.डी.आर.एफ.) एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, नागरिक सुरक्षा विभाग से जुड़े 40 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। उद्घाटन सत्र के दौरान डॉ. एस.के. झीरवाल, डॉ. सोहेल मोहम्मद, शैलेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
Follow Us!