बीकानेर 30 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान, महाविद्यालय, उदयपुर में इण्डियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स, इम्यूनोलॉजिस्टस का 36वां दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 5-6 अप्रैल, 2024 को आयोजित होगा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन के फोल्डर का विमोचन कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग द्वारा मंगलवार को किया गया। कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि इस कांफ्रेंस में वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी के देश के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञ अपने शोध को साझा करेंगे। जिससे इस क्षेत्र में नवीन शोध एवं नवाचारों को जानने का मौका मिलेगा। काँफ्रेंस फोल्डर विमोचन के दौरान अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, उदयपुर प्रो. आर.के. नागदा, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसंत बैस, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू एवं डॉ. देवी सिंह उपस्थित रहे। डॉ. दीपक शर्मा, कांफ्रेंस के आयोजन सचिव, डॉ. सुदीप सोलंकी सह-आयोजन सचिव एवं डॉ. राकेश खींची कोषाध्यक्ष रहेंगे। कांफ्रेंस में लगभग 300 प्रतिभागी एकल स्वास्थ्य मिशन, इमरजिंग एवं रीइमरजिंग पशु रोग, प्रतिजैवी प्रतिरोधी, जलवायु परिवर्तन का पशु स्वास्थ्य पर प्रभाव, क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी, पशु कल्याण एवं मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक आदि विषय पर शोध-पत्र एवं पोस्टर प्रस्तुतिकरण करेंगे।
Follow Us!