वेटरनरी कॉलेज में हुआ वी.सी.आई. का निरीक्षण

बीकानेर 28 जुलाई। भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् (वी.सी.आई.), नई दिल्ली के प्रतिनिधि डॉ. आर. रमेश ने शुक्रवार को पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान, महाविद्यालय (बीकानेर) के अधिष्ठाता कार्यालय, पशु पोषण विभाग, वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी विभाग, वेटरनरी फिजियोलॉजी विभाग, व्याख्यान कक्षों, प्रेक्षागृह, आदि का अवलोकन किया एवं उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनो, कार्यविधि का वी.सी.आई. न्यूनतम पशुचिकित्सा मानक 2016 के आधार पर निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. आर.रमेश ने वेटरनरी महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से इंटरेक्शन किया तथा शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू संचालन पर फीडबैक लिया। डॉ. आर. रमेश ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग से मुलाकात की एवं निरीक्षण के उपरान्त विश्वविद्यालय के सुदृढ़ीकरण हेतु अपने सुझाव साझा किये। कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा के क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास रूम, हाईटेक पुस्तकालय, विद्यार्थियों हेतु इंटरनेट सुविधा, आधुनिक चिकित्सा एवं डायग्नोस्टिक सुविधा, अत्याधुनिक तकनीकी प्रयोगशालाएँ, ई-गवर्नेंस प्रबंधन प्रणाली, विभिन्न शोध परियोजनाएं का क्रियान्वयन सहित किसानों एवं विद्यार्थियों हेतु एंटरप्रेन्योर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। गौरतलब है कि निरीक्षण का प्रतिवेदन तैयार कर वी.सी.आई. नई दिल्ली को भिजवाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान प्रो. ए.पी. सिंह, प्रो. हेमन्त दाधीच, प्रो. आर.के. धूड़िया, प्रो. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. नीरज शर्मा व डॉ. अशोक डांगी उपस्थित रहे।