बीकानेर 30 जुलाई। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने रविवार को महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर सभी को स्वच्छ कैम्पस एवं स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया। कुलपति प्रो. गर्ग ने एरिका पाम का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की एवं फैकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वेटरनरी महाविद्यालय का कैम्पस हरा-भरा एवं स्वच्छ है जो कि आस-पास के नगर वासियों के लिए एक प्राकृतिक वरदान है। वातावरण को स्वच्छ रखकर ही हम उत्तम स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। पृथ्वी को इसके प्राकृतिक स्वरूप (हरी-भरी) में रखना भी मानव कल्याण का कार्य है। इस कैम्पस को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखना हम सब का नैतिक दायित्व है। कुलपति प्रो. गर्ग ने सभी कर्मचारियों एवे विद्यार्थियों को पौधा लगाकर उसको पुष्पित एवं पल्लवित करने का संकल्प लेने को कहा। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि नीम, करंज, बकेन, एरिका पाम आदि प्रजाति के कुल 101 पौधे महाविद्यालय एवं हॉस्टल परिसर में लगाये गये। फैकल्टी सदस्यों एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने पौधारोपण कर उनको हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। पौधारोपण कार्यक्रम डॉ. मोहनलाल एवं डॉ. नीरज कुमार शर्मा की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक डी.पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बेस सहित महाविद्यालय ने शिक्षक एवं विद्यार्थियों मौजूद रहे।
Follow Us!