नवानियां, 7 जनवरी। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, नवानियां, वल्लभनगर, उदयपुर के 13 विद्यार्थियों ने इस सत्र की आईसीएआर प्री-पीजी परीक्षा में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया हैं। महाविद्यालय के विद्यार्थियों में सुनीता डिडेल ने एनडीआरआई, करनाल से एलपीएम (रैंक-38), अनिमेश भिरानिया ने आईवीआरआई, इज्जतनगर से एक्सटेंशन (रैंक-42) एवं नीरज सोनी ने एजीबी (रैंक-50), यामिनी खत्री ने एनडीआरआई, करनाल से एनिमल न्यूट्रिशन (रैंक-86), मनीषा चौधरी ने वेटरनरी फिजियोलॉजी (रैंक-115) एवं पिंकी कुमारी ने एलपीएम (रैंक-158), सचिन चौधरी ने लुवास, हिसार से वेटरनरी फार्माकोलॉजी (रैंक-160), करिश्मा चौधरी ने गङवासु, लुधियाना से एलपीएम (रैंक-200), शीतल चौधरी ने लुवास, हिसार से एलपीटी (रैंक-204), संदीप कुमार ने जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय से एक्सटेंशन (रैंक-223), अमिता कुमारी ने आईवीआरआई, इज्जतनगर से इकोनॉमिक्स (रैंक-257), रोहित सोलंकी ने लुवास, हिसार से एजीबी (रैंक-288) तथा रमेश वर्मा ने असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहट से पैरासिटोलॉजी विभाग का स्नातकोत्तर उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए चयन किया हैं। विद्यार्थियों की इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) आर. के. जोशी सहित सभी संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Follow Us!