जयपुर, 28 जुलाई। भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् (वी.सी.आई.), नई दिल्ली के सदस्य डॉ. कंथाराजू एल. ने 27-28 जुलाई, 2023 को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान वी.सी.आई. सदस्य ने प्रो. शीला चौधरी, अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर. के साथ विभिन्न विभागों, पशुधन फार्म संकुल, पशुचिकित्सा क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स, खो-नागोरियान स्थित चारा उत्पादन फार्म, पशु आहार सयंत्र, पुस्तकालय, व्याख्यान कक्षों, छात्रावासों, कैन्टिन आदि का भ्रमण कर उपलब्ध स्टॉफ, उपकरणों एवं सुविधाओं का आकलन किया। भ्रमण के दौरान अधिष्ठाता महोदया ने उन्हें संस्थान की स्थापना, क्रियाकलापों, प्रगति एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। डॉ. कंथाराजू ने संस्थान द्वारा भू्रण प्रत्यारोपण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की। क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा आधुनिक उपकरणों की सहायता से उपलब्ध कराये जा रहे उन्नत पशु चिकित्सा सुविधाओं से भी वे बहुत प्रभावित हुये। भ्रमण के दौरान उन्होंने संकाय सदस्यों स्तानकोत्तर विद्यार्थियों तथा स्नातक विद्यार्थियों से वार्तालाप कर संस्थान के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उनके विचारों से अवगत हुए। डॉ. कंथाराजू ने संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं तथा संस्थान द्वारा की गई अभूतपूर्व प्रगति की सराहना की तथा इस हेतु उन्होंने विश्वविद्यालय के मार्ग दर्शन, सहयोग एवं महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों तथा सहायक कर्मियों की मेहनत और लगन को श्रेय दिया तथा संस्थान के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
Follow Us!