विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

बीकानेर 28 सितम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट निस्तारण एवं तकनीकी केंद्र व पशु जन स्वास्थ्य व जनपदिक विभाग द्वारा विश्व रेबीज दिवस पर हिमांशु बाल विद्यालय, खतूरिया कॉलोनी के विद्यार्थियों हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्र प्रभारी डॉ. दीपिका धूड़िया ने बताया की विश्व रेबीज दिवस 2024 की थीम “ब्रेकिंग रेबीज बाउंड्रीज़” पर विद्यार्थियों को रेबीज (हिडकाव) के मुख्यतः कारण, निदान व टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. दीपिका ने बताया कि 90 प्रतिशत रेबीज (हिडकाव) का कारण मुखतः कुत्ते के काटने व उसकी लार से फैलता है इसी के साथ अन्य कारण जैसे बिल्ली, चमगादड़, बंदर व जंगली जानवर से भी होता है । हम आमजन में जागरूकता उत्पन्न करके इस रोग से बचाव कर सकते है। जागरूकता कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. देवेन्द्र चौधरी एवं डॉ. वैशाली ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान केशवा यादव व स्नातकोत्तर अध्यनरत जयंत स्वामी व अन्य शिक्षण गण उपस्थित रहेे।