विश्व पशुचिकित्सा दिवस का हुआ आयोजन

विश्व पशुचिकित्सा दिवस का हुआ आयोजन
बीकानेर 26 अप्रेल। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में शनिवार को विश्व पशुचिकित्सा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्व पशु चिकित्सा दिवस इस वर्ष “पशु स्वास्थ्य के लिए टीम की आवश्यकता” थीम पर मनाया गया। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पशु चिकित्सा से जुड़े सभी कर्मचारीयों को बधाई संदेश दिया। कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. उर्मिला पानू ने इस दिन के महत्व को बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से बताया। विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों हेतु चित्रकला, निबन्ध-लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में राजवीर सिंह चौहान प्रथम, मानवी शर्मा द्वितीय एवं स्वेधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में चौधरी कीर्ति सुदेश प्रथम एवं कीर्ति मीणा द्वितीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ज्योती, महेन्द्र कुमार, राम प्रसाद, प्रतिभा गोयल एवं खेमाराम की टीम विजेता रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा एवं डॉ. मंजू नेहरा, चित्रकला प्रतियोगिता डॉ. सुनिता पारीक एवं डॉ. देवी सिंह तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. प्रवीण बिश्नोई एवं डॉ. महेन्द्र तंवर के निर्देशन में हुआ। मंच का संचालन विश्व पशुचिकित्सा दिवस के आयोजन सचिव डॉ. अनिल बिश्नोई ने किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।