बीकानेर 26 अप्रैल। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में शनिवार को “पशुचिकित्सक आवश्यक स्वास्थ्य कार्यकर्ता” विषय पर विश्व पशुचिकित्सा दिवस 2024 मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक क्लिनिकस प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के क्लिनिकस में 27 अप्रैल (शनिवार) को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्वानों के रेबीज रोधी टीके निःशुल्क लगाये जाएंगे। अतः श्वान पालक अधिक से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस शिविर का लाभ उठाए तथा रेबीज जैसी जानलेवा संक्रामक बीमारी को नियंत्रण करने में अपना सहयोग दें।
Follow Us!