बीकानेर 05 जून। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर एवं डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाल कर जन-जन को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने हरी झंड़ी दिखाकर पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता रैली को रवाना किया। प्रो. गर्ग ने विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सब का प्रथम कर्तव्य है पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु हमें, जीव-जन्तु, वनस्पति एवं वातावरण सभी को सुरक्षित एवं संतुलित रखना होगा। हमें जन मानस में इस चेतना को जागृत करना होगा कि हम जहां भी जाये हमेशा वातावरण को स्वच्छ रखे। आज का सुरक्षित वातावरण आने वाले कल के लिए जीवनदायी एवं वरदान साबित होगा अतः सभी को साथ मिलकर इस पुण्य कार्य को करना होगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह, अधिष्ठाता डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू सहित संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी के निर्देशन में हुआ।
Follow Us!