बीकानेर 06 जुलाई। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में शनिवार को विश्व जूनोसिस दिवस के उपलक्ष में पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट निस्तारण एवं तकनीकी केंद्र व पशु जनस्वास्थ्य व जनपादिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों हेतु निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. दीपिका धुडिया ने बताया कि जूनोसिस रोगों एवं उनसे बचाव के बारे में जानकारी पशुओं के साथ-साथ मनुष्यों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम के दौरान सहायक आचार्य डॉ. देवेंद्र चौधरी एवं सहायक आचार्य डॉ. वैशाली ने भी पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट से उत्पन्न रोगों के बारे में जागरूक किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कुल 48 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
Follow Us!