विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी हुए सम्मानित

विश्व दुग्ध दिवस के उपलक्ष पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुनील कुमार सोनी एवं दल प्रथम एवं युवराज एवं दल द्वितीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में भुवनेश चौधरी एवं दल प्रथम तथा श्रवण कुमार एवं दल द्वितीय रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अनिस कुमार विजेता तथा कुशाल उपविजेता रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में रोशन चौधरी प्रथम एवं नव्या गहलोत द्वितीय स्थान पर रही।