विश्व दुग्ध दिवस के उपलक्ष पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में यश पंवार प्रथम एवं रविन्द्र कन्डोल द्वितीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में पलकशी जांगिड एवं यश पंवार विजेता तथा मनीषा कुमावत व रविन्द्र कन्डोल उपविजेता रहे। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में पलकशी जांगिड प्रथम एवं हंसा चौधरी व चन्द्रकांत यादव द्वितीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में पलकशी जांगिड प्रथम तथा सुरेश सिंह द्वितीय रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रविन्द्र कन्डोल विजेता तथा यश पंवार उपविजेता रहे।
Follow Us!