नवानियां, 6 जुलाई। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानियां, उदयपुर में वर्ल्ड जूनोसिस डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर ग्राम तारावट में ग्रामवासियों एवं पशुपालकों के लिए वर्ल्ड जूनोटिक डिसीजेस पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम रणछोड़पुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न जूनोटिक डिसीजेस के बारे में अवगत करया। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) आर.के. जोशी ने विद्यार्थियों को पशुओं से मनुष्य तथा मनुष्य से पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम कि इस कड़ी में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक गौरव ने “वर्ल्ड जूनोटिक डे” के आयोजन की महत्ता, डॉ. राकेश खींची ने जूनोटिक डिसीजेस की रोकथाम तथा डॉ. भगत सिंह सैनी ने हेल्थ हाइजीन एवं क्लीनलीनेस के बारे में बताया।
Follow Us!