राजुवास, बीकानेर के निदेशक क्लिनिक्स का पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर के पशुचिकित्सा संकुल विभाग के संकाय सदस्यों के साथ संवाद

जयपुर, 31 अगस्त। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास), बीकानेर के निदेशक क्लिनिक्स प्रो. (डॉ.) प्रवीण विश्नोई ने शनिवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में संकाय सदस्यों के साथ संवाद किया। संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने पुष्पगुच्छ भेंट कर निदेशक क्लिनिक्स का स्वागत किया तथा अपने स्वागत भाषण में संस्थान के पशुचिकित्सा विभागों की विभिन्न समस्यओं तथा आवश्यकताओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया। संकाय सदस्यों के साथ संवाद के दौरान निदेशक क्लिनिक्स ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना तथा उनके उचित समाधान हेतु विश्वास दिलाया। निदेशक क्लिनिक्स ने पशुचिकित्सा विभागों के संकाय सदस्यों को समस्याओं के निराकरण के लिए आपसी तालमेल एवं सामजस्य स्थापित करने हेतु सुझाव दिये तथा अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर. को दिनांक 05.09.2024 तक पशुचिकित्सा संकुल की सर्म्पूण आवश्यकताओं को सूचीबद्ध कर भिजवाने हेतु कहा तथा संकाय सदस्यों को पशुचिकित्सा पेशे को जुनून के रूप में अपनाने हेतु प्रेरित किया।