जयपुर, 22 अगस्त। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में गुरूवार को राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास), बीकानेर के नव नियुक्त माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित का संस्थान के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के अन्तर्गत सभागार कक्ष में संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया तथा अपने स्वागत भाषण में संस्थान के विकास के साथ-साथ संस्थान की उपलब्धियॉ, गतिविधियॉ, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों की स्थिति तथा विभिन्न विभागों की समस्याओं से माननीय कुलपति को अवगत कराया। अपने अभिभाषण में माननीय कुलपति द्वारा समस्त पी.जी.आई.वी.ई.आर. परिवार की कर्त्तव्य निष्ठा एवं सर्म्पण भाव से कार्य करने की भावना के लिये प्रसंशा की तथा अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर. को संस्थान में लंबित कार्यो का ब्यौरा एवं तकमीना बनाकर अतिशिघ्र भिजवाने हेतु कहा जिससे समय पर लंबित कार्य पूर्ण हो सके। माननीय कुलपति ने अपने सेवा कार्यकाल के दौरान उतार-चढ़ाव, समस्याओं का निराकरण आदि पर अपने अनुभव साझा किये। स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त माननीय कुलपति द्वारा पी.जी.आई.वी.ई.आर. परिसर में व्याप्त विभिन्न विभागों और भवनों का निरीक्षण किया तथा पशुजन्य रोग निदान, निगरानी एवं प्रतिक्रिया केन्द्र (CDSRZ) के सभागार में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की समस्याओं को सुना एवं अपने विचार साझा किये। संस्थान भ्रमण के पश्चात् माननीय कुलपति द्वारा संस्थान में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. बरखा गुप्ता ने किया तथा सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Follow Us!