बीकानेर 16 फरवरी। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के क्लिनिक्स में बकरियों में भी कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा शुरू हो गई है। निदेशक क्लिनिक्स, प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि पशुपालकों हेतु सिरोही, जमनापारी, बारबरी एवं जखराना नस्ल की देशी बकरियों के लिए एवं सेनन व बोयर विदेशी नस्ल की बकरियों के लिए हिमकृत वीर्य द्वारा अब बीकानेर वेटरनरी कॉलेज के पशु चिकित्सा संकुल में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रभारी मादा प्रसुति एवं मादा रोग विभाग, डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि इस विभाग के कुशल पशु चिकित्सकों द्वारा बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा।
Follow Us!