जयपुर, 20 मई। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास), बीकानेर में 15-18 मई, 2023 तक आयोजित अन्तर महाविद्यालय खेलकूद-सांस्कृतिक प्रतियोगिता ’’स्पोकल-2023’’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के दल ने उप-विजेता का खिताब जीता। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने बताया कि खेलकूद की प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग में संस्थान ने वॉलीबॉल एवं रस्सा-कस्सी में जीत हासिल की तथा कबड्डी एवं बैडमिन्टन में उपविजेता बनी। पुरूषों के वर्ग में संस्थान ने वॉलीबॉल एवं कबड्डी में जीत दर्ज की तथा लॉन-टेनिस में उपविजेता रहे। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में संस्थान ने वाद्-विवाद, एकल नृत्य एवं एकल गान में प्रथम स्थान तथा आशुभाषण एवं प्रश्नोत्तरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन पर संस्थान की अधिष्ठाता ने उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। संस्थान के सभी संकाय सदस्यों ने भी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर दल की अगुवाई संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह, खेलकूद प्रभारी डॉ. सत्यवीर सिंह तथा साहित्यिक प्रभारी डॉ. बिन्सी जोसफ ने की।
Follow Us!