बीकानेर, 31 दिसम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (यू.एस.आर.) के तहत गोद लिए गांव गाढ़वाला में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बीकानेर के सहयोग से गुरुवार को चिकित्सा एवं कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन डॉ. कुलदीप यादव, प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केसरदेसर जाटान के नेतृत्व में किया गया। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोन्सीबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर के दौरान खांसी, जुकाम, बुखार एवं अन्य मौसमी बीमारियों के 68 रोगियो का उपचार किया गया तथा आवश्यकतानुसार रक्त दाब, शुगर, एनीमिया इत्यादि की जांचे की गई। शिविर के दौरान कोविड-19 टीकाकरण भी किया गया जिसमें 25 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर के दौरान सुरेन्द्र सिंह कम्पाउन्डर, सुमादेवी ए.एन.एम., आरिफ सी.एच.ओ. और चित्रा स्वास्थ्य सहायक का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
Follow Us!