बीकानेर 13 मार्च। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गाँव गाढ़वाला में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु समन्वय समिति की बैठक बुधवार आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. ए.पी. सिंह, अधिष्ठाता, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा की गई। प्रो. सिंह ने कहा कि सभी विभागों को सक्रिय रहकर इस ग्राम के विकास के लिए अपनी कार्ययोजना को पूरा करना चाहिए। प्रो. राजेश कुमार धूड़िया निदेशक प्रसार शिक्षा ने कार्य योजना पर बिंदूवार चर्चा की तथा सभी विभागो से उनके द्वारा किए गए विकास कार्याें की समीक्षा की जानकारी ली एवं उसका संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का अनुरोध किया। बैठक के शुरू में यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.पी. जोशी, आयुर्वेद विभाग के डॉ. नन्द लाल मीणा व डॉ संदीप, नाबार्ड़ के रमेश ताम्बिया, वन विभाग के महावीर रोहिल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी के अनिल कुमार जैन व जितेन्द्र सिंह बैस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ. राजेश गुप्ता, जिला परिषद् के गोपाल जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नन्द किशोर राजपुरोहित और राजुवास की सहायक निदेशक (शोध) डॉ. रेणु कुमारी बैठक में उपस्थित रहे।
Follow Us!