बीकानेर 23 दिसम्बर। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के 16वें पशु विज्ञान केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। कालवाड़ तहसील के कंवर का बास में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की 22 परियोजनाओं के साथ पशु विज्ञान केन्द्र, जोबनेर का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, प्रभारी मंत्री जयपुर श्री शांति धारीवाल, कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया, कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रो. सतीश के. गर्ग, अन्य मंत्रीगण व गणमान्य अतिथियों के सान्निध्य में यह लोकार्पण हुआ। वेटरनरी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, प्रभारी अधिकारी, पशु विज्ञान केन्द्र जोबनेर, डॉ. अशोक बेंदा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार कार्यक्रमों की महत्ता को देखते हुए एवं पशुपालकों को उन्नत तकनीकों के माध्यम से उन्नयन के लिए वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के अर्न्तगत जोबनेर पशु विज्ञान केन्द्र की स्थापना की क्रियान्विती हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि इस पशु विज्ञान केन्द्र के माध्यम से राज्य के पशुपालकों को पशुपालन प्रशिक्षण, सलाहकारी सेवा, तकनीकी हस्तान्तरण और रोग निदान सेवाओं का लाभ मिल सकेगा और पशुपालकों की पशुपालन सम्बधित स्थानीय समस्याओं का समाधान जिलें में ही सम्भव हो सकेगा। अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर. प्रो. शीला चौधरी, अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य तकनीकी महाविद्यालय प्रो. धर्म सिंह मीणा, लाईजनिंग ऑफिसर, राजुवास, प्रो. गोविन्द सहाय गौतम भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
Follow Us!