माननीय कुलपति महोदय राजुवास बीकानेर ने किया डेयरी एवं खाद्य प्रौद्यागिकी महाविद्यालय का दौरा

बस्सी 13 मई, 2024। डेयरी एवं खाद्य प्रौघोगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर में राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के माननीय कुलपति महोदय प्रो. (डॉ.) सतीश कुमार गर्ग ने सोमवार, दिनांक 13 मई, 2024 को दौरा किया। इस दौरान कॉलेज के अधिष्ठाता महोदय प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने कुलपति महोदय को महाविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी । कुलपति महोदय ने महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयो के गतिविधियों के बारे में जानकारी ली साथ ही उनमे नवीन तकनीकी को जोडने के सुझाव दिये ।

माननीय कुलपति महोदय राजुवास बीकानेर ने डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया एवं सबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। महोदय ने परिसर का भ्रमण करते हुए रिक्त जमीन को उपयोग में लेने के सुझाव दिए। इसके पश्चात कुलपति महोदय ने नवनियुक्त सहायक आचार्यो एवं टीचिंग एसोसिएट के साथ वार्तालाप की एवं उन्हें नयी शिक्षा पद्धतियों , समयबद्धता और अनुशाशन अपनाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री सफात खान ने महाविद्यालय के द्वारा भविष्य में अनुसंधान की सम्भावनाओ को लेकर एक प्रजेंटेशन प्रस्तुत की, जिसमे उन्होंने नवीन तकनीकियों से सम्बंधित विचारो को साँझा किया। भ्रमण के दौरान संकाय कर्मचारी डॉ लोकेश टाक, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ सीमा तंवर, डॉ वंदना, श्री सुमित मेहता, श्री सफात खान, डॉ कुशाल सौलंकी, श्री अजितरूंडला, डॉ महेंद्र एवं श्री संजीव कुमार उपस्थित रहे