बीकानेर 19 अक्टूबर। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के पशु प्रसूति एवं मादा रोग विभाग द्वारा बुधवार को बीछवाल में पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. प्रमोद कुमार, प्रभारी पशु प्रसूति एवं मादा रोग विभाग ने बताया कि इस शिविर में कुल 67 पशुओं का ईलाज किया गया जिसमें पशुओं में बांझपन, फुराव, अण्डाशय पर गांठ, गर्भनिर्धारण तथा कृत्रिम गर्भाधान शामिल है। डॉ. प्रमोद ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में उपयोग होने वाली मेडिसिन महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। शिविर का आयोजन निदेशक क्लीनिकस प्रो. प्रवीण बिश्नोई के निर्देशन में हुआ। शिविर के आयोजन में डॉ. भानु प्रकाश डांगी, डॉ. शिवेन्द्र भालोटिया एवं ग्रामवासी धन्नाराम तर्ड, सांवरमल एवं उस्मान का सहयोग रहा।
Follow Us!