बम्बलू में एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर, 28 अप्रैल। यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा गोद लिए गाँव बम्बलू के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सोमवार को एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में यूएसआर समन्वयक डॉ. मैना कुमारी ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास के लिए संतुलित पोषण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पोषक आहार के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक आदतों पर जोर दिया। कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय के डॉ. सत्यम प्रकाश, डॉ. समीर, डॉ. मोनिका और विद्यालय के शिक्षक प्रताप सिंह, सज्जन कुमार, जावेद अख्तर, राजाराम भादू, ओम प्रकाश सहित अन्य का सहयोग रहा।
Follow Us!