प्लेटिनम जुबली अतिथि-गृह का हुआ भूमि पूजन

बीकानेर 8 अगस्त। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के केम्पस परिसर में गुरूवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग के कर कमलो द्वारा “प्लेटिनम जुबली अतिथि-गृह” का भूमि पूजन किया गया। प्रो. गर्ग ने बताया कि 8 कमरों का यह गेस्ट हाउस सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा जिससे विश्वविद्यालय में बाहर आने वाले अतिथियों को ठहरने की उत्तम सुविधा उपलब्ध हो पायेगी। कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि हमारा प्रयास सदैव ही विश्वविद्यालय के सुद्दढ़ीकरण हेतु रहा है। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रों हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिह, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. राहुल सिंह पाल, स्टेट ऑफिसर (ई.ओ.) पंकज सोलंकी एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।