बीकानेर 30 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के निदेशक कार्य का अतिरिक्त प्रभार प्रो. ए.पी. सिंह एवं अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर अध्ययन का अतिरिक्त प्रभार प्रो. राजेश कुमार धूड़िया को सौंपा गया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय की कुलसचिव बिन्दु खत्री द्वारा सोमवार को जारी आदेशों के अनुसार प्रो. सिंह एवं प्रो. धूड़िया को यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रो. ए.पी. सिंह एवं प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने आज इन पदों पर कार्य गृहण कर लिया है।
Follow Us!