पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में ’’राष्ट्रीय युवा दिवस’’ के अवसर पर प्रेरक व्याख्यान का आयोजन

जयपुर, 12 जनवरी, 2023। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरूवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित ’’राष्ट्रीय युवा दिवस’’ में एक प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी ने स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द करोड़ो युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। युवा किसी भी समस्या के समाधान में सबसे आगे रहते हैं। आप सभी एक लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसे प्राप्त करने के लिये निरन्तर प्रयास करें। प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए संस्थान के पशु शरीर क्रिया विज्ञान एवं जैव रसायनिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जी.एस. गौतम ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिस्थितियों को अवरोध या अवसर के रूप में लेना हमारे ऊपर निर्भर है। शिक्षा सीखने के लिये एक उपयुक्त वातावरण बनाती है। विभिन्न व्यक्तिगत गुणों जैसे अपनापन, संगत, कृत्यज्ञता, इच्छाशक्ति, निर्णय क्षमता, नजर-अंदाज आदि के बारे में उन्होंने विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व में मामूली बदलाव से भी सफलता में भारी बदलाव आता है। संगत आपकी पहचान बनाता है इसलिये आपकी संगत हमेशा अच्छी होनी चाहिये तथा इसका चुनाव हमेशा सोच-समझकर करना चाहिये। जीवन में हमेशा धन्यवादी बने। आप परमात्मा, अपने माता-पिता, शिक्षक, मित्रों आदि के प्रति कृत्यज्ञ रहें। याद रखें, अगर जीवन में कभी भी कोई अप्रत्याशित सुख मिले तो समझना पीछे किसी ने आप के लिये हाथ जोड़ रखे हैं। आगे उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता के लिये कठोर इच्छा शक्ति तथा निर्णय क्षमता बहुत जरूरी है। आप में सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिये। जीवन में सफलता के लिये बहुत सी चीजों को नजर अंदाज करना पड़ता है। अगर आप एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने लिये कठिन परिश्रम करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्रम में संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिन्सी जोसफ ने किया तथा कार्यक्रम का आयोजन कार्यवाहक सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत की देखरेख में सम्पन्न हुआ।